शी चिनफिंग ने रूसी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 15 जुलाई को पेइचिंग में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात की।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और रूस को नेताओं के बीच संपन्न अहम सहमतियों का कार्यान्वयन कर द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी का निर्माण गहन रूप से बढ़ाना चाहिए। इसके साथ दोनों देशों को बहुपक्षीय मंचों पर आपसी समर्थन मजबूत करने के साथ विकास व सुरक्षा के हितों की रक्षा करनी होगी, ताकि “वैश्विक दक्षिण” देशों को एकजुट होकर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को अधिक न्यायसंगत और उचित दिशा में बढ़ाया जा सके। शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) चीन और रूस द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित व्यापक क्षेत्रीय सहयोग संगठन है। इसका यूरेशिया की शांति, स्थिरता व विकास बनाए रखने में बड़ा महत्व है। दोनों पक्षों को एससीओ को मजबूत बनाना चाहिए।
वहीं, लावरोव ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में रूस-चीन व्यापक रणनीतिक साझेदारी गहन रूप से विकसित हो रहा है। रूस चीन के साथ संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है और चीन के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान व विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कायम रखना चाहता है। रूस एससीओ के थ्येनचिन शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए चीन का समर्थन करेगा।