चीन निर्मित घास काटने वाले रोबोट ने विदेशी बाज़ार में मचायी धूम

वैश्विक रोबोट बाज़ार की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच , चीन की घास काटने वाले रोबोट तेज़ी से उभर रहे हैं और विदेशी बाज़ारों में बेहद पसंद किए जा रहे हैं। इस साल की शुरुआत से ही, नाइनबॉट, ईकोवैक्स, ग्लोरीबेस्ट और डेयी शेयर जैसी चीन की प्रमुख रोबोट और बागवानी उपकरण निर्माता कंपनियों ने बेहतरीन चमकदार प्रदर्शन किया है। घास काटने वाली एआई मशीन की विदेशों में बढ़ती बिक्री इन कंपनियों की वृद्धि का एक महत्वपूर्ण इंजन बन गई है।

बाज़ार के आँकड़े इस तेज़ रुझान की पुष्टि करते हैं। ग्लोरीबेस्ट, नाइनबॉट जैसी चीनी ब्रांडों के उत्पाद जर्मनी, इटली, फ्रांस सहित 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों के बाज़ार में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुके हैं। 2024 में, ईकोवैक्स के घास काटने वाले रोबोट की विदेशी आय और बिक्री में क्रमशः 186.7% और 271.7% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज हुई है। ईकोवैक्स यूरोप के प्रमुख आन जोंगचुन ने बताया कि इस साल यूरोपीय बाज़ार में कंपनी की बिक्री मात्रा पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने तक बढ़ जाने की संभावना है।

यूरोपीय और अमेरिकी देशों में, लॉन की सुंदरता का सिंगार करना किसी भी घर की सौन्दर्य की एक "पहचान" होती है, जो घर के मालिक के सौंदर्यबोध और सामाजिक कार्यों की ज़रूरतों को दर्शाती है। हालांकि, इस "हरे ड्राइंग रूम" को कायम रखना इस से पहले समय-साध्य और मेहनत भरा घरेलू काम हुआ करता था।

20वीं सदी के 70 के दशक से ही पेट्रोल से चलने वाली घास काटने की मशीनें बगीचों की देखभाल का आम उपकरण बन गई थीं। लेकिन जैसे-जैसे पर्यावरण संरक्षण की भावना गहराई और जीवन की रफ्तार तेज़ होने लगी , पारंपरिक घास काटने की मशीनें आधुनिक ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ होने लगी । ऐसे में स्मार्ट लॉन मोविंग रोबोट के विकास को एक नया अवसर मिला।

कुछ विश्लेषणों के अनुसार, यूरोप और अमेरिका के उपनगरीय घरों में आमतौर पर बड़े-बड़े आंगन होते हैं और जनसंख्या का घनत्व कम होता है। ऐसे में स्मार्ट घास काटने वाले रोबोट श्रम, समय और लागत की बचत करने में अपनी खूबियां निखारते हैं, और ये अलग-अलग ढलानों व जटिल बाधाओं वाले इलाकों में भी आसानी से काम कर सकते हैं। इन रोबोटों की मजबूत अनुकूलन क्षमता, जनसंख्या के तेजी से बुढ़ापे की ओर बढ़ने, जीवन की रफ्तार तेज़ होने और आउटडोर मनोरंजन की मांग बढ़ने जैसे कारकों के साथ मिलकर, उनकी बाज़ार मांग को लगातार बढ़ा रही है। उद्योग से जुड़ी भविष्यवाणियों के अनुसार, वर्ष 2028 तक वैश्विक घास काटने वाले रोबोटों का बाज़ार आकार लगभग 4 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

सिर्फ घास काटने वाले रोबोट तक सीमित नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक हीटर कंबल, स्मार्टफोन और अन्य “नई तीन चीज़ें” यानि ईवी, सोलर पैनल, और लिथियम बैटरियां जैसे क्षेत्रों में भी चीन की स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग तेज़ी से फल-फूल रही है और वैश्विक बाज़ार में अपनी जगह बना रही है। जैसे-जैसे चीन की बहुमत कंपनियां अपने पैमाने में बड़ी होती जा रही हैं, वे स्वतंत्र अनुसंधान और नवाचार की अपनी क्षमताओं में भी उतनी मज़बूत होती जा रही हैं। ज्ञान और तकनीक-प्रधान उत्पादों के निर्यात में भी उनकी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है, परिणामस्वरूप श्रम-प्रधान उत्पादों पर आधारित पारंपरिक विदेशी व्यापार ढांचे का साथ साथ तेज़ी से रूपांतरण हो रहा है।