एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक थ्येनचिन में आयोजित होगी

(CRI)10:47:03 2025-07-14

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 12 जुलाई को घोषणा की कि 2025 शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक 15 जुलाई को चीन के थ्येनचिन शहर में आयोजित होगी।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर, अन्य एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्री और एससीओ स्थायी संस्थानों के प्रमुख इसमें भाग लेंगे। विभिन्न पक्ष एससीओ के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग तथा प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी बैठक में भाग लेंगे और चीन का दौरा करेंगे।