चीन में 21वां नौकायन दिवस: युवाओं को समुद्री विज्ञान और नवाचार से जोड़ने पर जोर

(CRI)14:30:40 2025-07-11

11 जुलाई को चीन में 21वां नौकायन दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समुद्री विज्ञान और नौवहन संस्कृति को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देशभर के 120 राष्ट्रीय नौकायन विज्ञान शिक्षा केंद्र इस दिन जनता के लिए खुले रहेंगे, जहां विज्ञान स्वयंसेवक रोचक और इंटरैक्टिव व्याख्यानों के ज़रिए समुद्री ज्ञान साझा कर रहे हैं।

युवाओं में नौकायन संस्कृति और पर्यावरण के अनुकूल नौवहन के नए रुझानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, हाईनान प्रांत स्थित दक्षिण चीन सागर संग्रहालय में ‘राष्ट्रीय नौकायन विज्ञान सत्र’ की शुरुआत की गई है।

इसके अलावा, हाल के दो दिनों में दुनिया का पहला बुद्धिमान अनुसंधान एवं शिक्षण प्रशिक्षण हेतु दोहरे उद्देश्य वाला जहाज, छ्योंगहाई लोंगवान बंदरगाह पर प्रदर्शित किया जा रहा है। आगंतुकों को यहां जहाज की अत्याधुनिक तकनीकों और स्मार्ट सिस्टम का प्रत्यक्ष अनुभव करने का मौका मिल रहा है।

इस अवसर पर नौकायन दिवस आयोजन समिति द्वारा जारी "2025 चीन नौकायन दिवस घोषणा" में बताया गया कि फिलहाल चीन का लगभग 95 प्रतिशत आयात-निर्यात समुद्री मार्गों के ज़रिए होता है। चीन के शिपिंग मार्ग और सेवा नेटवर्क आज विश्व के प्रमुख देशों और क्षेत्रों तक फैले हुए हैं। इस साल के नौकायन दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में जहाज वित्त और बीमा, समुद्री नवाचार और विकास, और नौका उद्योग की सुरक्षा व स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित मंच भी शामिल किए गए।