चीन ने नेपाल से लापता चीनी नागरिकों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ने का आग्रह किया
(जन-दैनिक ऑनलाइन)14:15:06 2025-07-11
8 जुलाई के तड़के, चीन और नेपाल की सीमा पर उत्पन्न अचानक भूस्खलन में नेपाल की सीमा पर बसे 6 चीनी नागरिक लापता हो गए। फिलहाल खोज और बचाव कार्य तेजी से जारी है। चीन ने नेपाली पक्ष से हर संभव कोशिशों से अपनी पूरी ताकत से बचाव और खोज अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ने और लापता चीनी नागरिकों को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने का अनुरोध किया है।
नेपाल स्थित चीनी राजदूत छन सोंग ने बताया कि दूतावास का कार्यदल तेजी से आपदा प्रभावित क्षेत्र की ओर रवाना हो गया हैं और बचाव समन्वय नियंत्रण केंद्र की स्थापना भी कर ली गयी है , ताकि स्थानीय स्तर पर खोज, बचाव तथा आपदा पश्र्चात कार्य में समन्वय बिठाया जा सके। वर्तमान में आपदा क्षेत्र में सभी चीनी नागरिकों की जांच पूरी कर ली गई है और बाकी सभी चीनी नागरिकों को सुरक्षित रूप से आपदाग्रस्त क्षेत्र से निकाला जा चुका है।