चीन का थ्येनचो-8 कार्गो अंतरिक्ष यान नियंत्रण के साथ पुनः वायुमंडल में प्रविष्ट हुआ

(CRI)10:19:46 2025-07-09

चीनी समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना कार्यालय से मिली ख़बर के अनुसार थ्येनचो-8 कार्गो अंतरिक्ष यान पेइचिंग समयानुसार 9 जुलाई को सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर नियंत्रण के साथ फिर से वायुमंडल में प्रविष्ट हुआ।

बताया जाता है कि वायुमंडल में पुनः प्रवेश के दौरान अंतरिक्ष यान के अधिकांश घटक जलकर नष्ट हो गए। थोड़ी मात्रा में मलबे पूर्वनिर्धारित सुरक्षित समुद्री क्षेत्र में गिरे।

गौरतलब है कि थ्येनचो-8 कार्गो अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण पिछले साल 15 नवंबर को वनछांग प्रक्षेपण क्षेत्र में किया गया था। इसमें अंतरिक्ष यात्रियों के कक्षा में रहने के लिए उपभोग्य वस्तु, प्रणोदक और अनुप्रयोग परीक्षण उपकरण आदी सामग्री भरी हुई।