ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री चीन की यात्रा करेंगे: चीनी विदेश मंत्रालय

(CRI)09:23:25 2025-07-09

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 8 जुलाई को देश की राजधानी पेइचिंग में एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर 12 से 18 जुलाई तक चीन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह महत्वपूर्ण यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी अपने दूसरे दशक में प्रवेश कर चुकी है।

प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं के मार्गदर्शन और आपसी प्रयासों से चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में लगातार सुधार और विकास देखने को मिल रहा है। चीन इस यात्रा को दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के एक अवसर के रूप में देख रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर संचार को मजबूत करने, आपसी विश्वास बढ़ाने और व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करने के लिए उत्सुक है। इस यात्रा का उद्देश्य चीन-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सतत विकास को बढ़ावा देना है।