9 अप्रैल 2025 तक भारत स्थित चीनी दूतावास और कांसलेट ने 85 हज़ार से अधिक वीजा जारी किए
(जन-दैनिक ऑनलाइन)14:31:43 2025-07-08
9 अप्रैल 2025 तक भारत में स्थित चीनी दूतावास और कांसुलेट ने भारतीय नागरिकों को चीन जाने के लिए 85 हज़ार से अधिक वीजा जारी किए हैं। जिससे अधिकाधिक भारतीय मित्रों का चीन में सैर करने और खुला, सुरक्षित, जीवंत से भरपूर मैत्रीपूर्ण चीन का अहसास करने की सदिच्छा दर्शायी है , ताकि चीन-भारत एक दूसरे से सीखने वा परस्पर प्रेरणा को बढावा दे सके और दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान बढ़ाने के दूत का रूपधारण कर सकें ।