ब्रिक्स नव विकास बैंक के सदस्य बने कोलंबिया और उज्बेकिस्तान
(CRI)16:27:24 2025-07-07
5 जुलाई को ब्रिक्स नव विकास बैंक (एनबीडी) ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि उसने कोलंबिया और उज्बेकिस्तान को बैंक का आधिकारिक सदस्य बनने की मंजूरी दे दी है।
एनबीडी ब्रिक्स देशों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है और इसका मुख्यालय चीन के शांगहाई में है। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्रिक्स देशों तथा अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे के निर्माण और सतत् विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाना, मौजूदा बहुपक्षीय और क्षेत्रीय वित्तीय संस्थाओं को पूरक बनाना तथा वैश्विक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देना है।