चीन और मोजांबिक के राष्ट्रपतियों ने राजनयिक सम्बंध की 50वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा

(CRI)16:59:38 2025-06-25

25 जून को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और मोजांबिक के राष्ट्रपति डेनियल फ्रांसिस्को चैपो ने राजनयिक सम्बंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि राजनयिक सम्बंध की स्थापना के बाद 50 वर्षों में चाहे अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में कैसे भी बदलाव आयें हों ,चीन और मोजांबिक ने हमेशा एक-दूसरे का विश्वास और समर्थन किया है। दोनों देशों की मित्रता पत्थर जैसी मजबूत है। मुझे पक्का विश्वास है कि अगर दोनों पक्ष राजनयिक सम्बंध की स्थापना की प्रारंभिक अभिलाषा का पालन कर एक साथ आगे बढ़ें ,तो द्विपक्षीय सम्बंध निश्चय ही अधिक उज्ज्वल भविष्य की अगवानी करेंगे। मैं आपके साथ परंपरागत मित्रता का प्रचार कर गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड सह निर्माण तथा चीन अफ्रीका सहयोग मंच के ढांचे के तहत पारस्परिक लाभ वाला सहयोग गहराने की समान कोशिश करने को तैयार हूं, ताकि एक साथ चीन-मोजांबिक सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय जोड़ा जाए।

चैपो ने कहा कि मोजांबिक चीन की महत्वपूर्ण पहलों का समर्थन करता है और चीन के साथ पारस्परिक सम्मान, पारस्परिक लाभ व समान जीत के आधार पर द्विपक्षीय सम्बंध गहराने, व्यापारिक सहयोग का विस्तार करने, एक साथ बहुपक्षवाद की सुरक्षा करने और विश्व शांति, सुरक्षा व समृद्धि बढ़ाने को तैयार है।