चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के समारोह में भाग लेंगे शी चिनफिंग

(CRI)11:22:01 2025-06-24

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय से मिली ख़बर के अनुसार 3 सितंबर की सुबह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्वा फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के समारोह में भाग लेंगे और महत्वपूर्ण भाषण देंगे।