चीन-भारत सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने प्रकाशक सम्मानित
चित्र VCG से है
पेइचिंग स्थित त्याओवीथाए स्टेट गेस्टहाउस में 17 जून को आयोजित 18वें 'चाइना बुक्स स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवार्ड' समारोह में, भारत के जनरल बुक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी काशोर गौड़ को उनके चीन-भारत प्रकाशन सहयोग पहलु में विशेष योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया ।
कई वर्षों से भारतीय जनरल बुक्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशोर गौड़ चीन-भारत दोनों देशों की सांस्कृतिक समझदारी और प्रकाशन क्षेत्र में हमेशा से प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने नई दिल्ली में “चाइना बुक सेंटर” की स्थापना कर भारत और चीन के बीच प्रकाशन सहयोग को नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में इस केंद्र ने न केवल चीनी पुस्तकों व रचनाओं का हिंदी और अंग्रेज़ी अनुवाद के बाजार का इजाफा व प्रसार किया है। बल्कि दोनों देशों के बौद्धिक जगत के बीच समझ और संवाद को भी बढ़ावा दिया है।
उनके प्रयास ने न सिर्फ़ चीन की संस्कृति और विचारधारा को भारतीय पाठकों तक पहुँचाने में सफलता हासिल की है , बल्कि दो महान सभ्यताओं के बीच सहानुभूती व स्नेहमय का पुल बांधा है, तथा आपसी सांस्कृतिक संपर्क व मैत्री को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।