शी चिनफिंग दूसरे चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पेइचिंग लौटे

(CRI)11:09:21 2025-06-19

18 जून की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग दूसरे चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद विशेष विमान से पेइचिंग लौटे।

सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय समिति के जनरल ऑफिस के निदेशक थ्साई छी, सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी आदि उनके साथ रहे अन्य कर्मी उसी विमान से वापिस लौटे।