शी चिनफिंग और टोकायेव के बीच मुलाकात हुई

(CRI)10:50:20 2025-06-17


चित्र शिंगहवा एजेंसी से है

कजाकस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकायेव और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 16 जून को अस्ताना स्थित राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-कजाकस्तान संबंध अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में हुए परिवर्तन की परीक्षा में खरे उतरकर उच्च स्तर पर विकसित हो रहे हैं। हाल के वर्षों में चीन-कजाकस्तान साझे भविष्य वाले समुदाय के विषय समृद्ध हो रहे हैं और उपलब्धियां क्रमशः सामने आईं। इससे दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचा। चीन हमेशा रणनीतिक और दूरदर्शी दृष्टिकोण से कजाकस्तान के साथ संबंधों का विकास करता है और कजाकस्तान के साथ मित्रता मजबूत करना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों की स्थिरता के सहारे क्षेत्र यहां तक कि पूरी दुनिया की शांति और विकास में ज्यादा योगदान दिया जा सके।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि चीन और कजाकस्तान दोनों विकास और पुनरुत्थान के अहम चरण में गुजर रहे हैं। दोनों देशों को एकजुट होकर चतुर्मुखी सहयोग बढ़ाना चाहिए। जटिल अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने चीन और कजाकस्तान को यूएन से केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली और अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करनी होगी और सच्चे बहुपक्षवाद का पालन कर व्यापक विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा करनी होगी।

वहीं, टोकायेव ने कहा कि चीन कजाकस्तान का मित्रवत पड़ोसी है, घनिष्ठ मित्र है और विश्वसनीय भागीदार है। कजाकस्तान-चीन स्थाई चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी नए स्वर्णिम युग में प्रवेश कर रही है। हमारे दोनों देशों की सहयोग बढ़ाने की मजबूत राजनीतिक इच्छा है। प्रभुसत्ता और सुरक्षा आदि मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर हम हमेशा एक दूसरे का समर्थन करते हैं। कजाकस्तान चीन के साथ आपसी रणनीतिक विश्वास और आपसी लाभ वाला सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को नए स्तर तक पहुंचाया जा सके।

मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की उपस्थिति में चीन और कजाकस्तान ने दस से अधिक द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया, जिनमें व्यापार, निवेश, तकनीक, कस्टम, पर्यटन और मीडिया आदि शामिल हैं।