शी चिनफिंग दूसरे चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अस्ताना रवाना हुए

(CRI)15:47:37 2025-06-16

16 जून की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग कजाकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के निमंत्रण पर दूसरे चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन के लिए अस्ताना जाने के लिए चीन की राजधानी पेइचिंग से रवाना हुए। इस यात्रा में शी के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य थ्साए छी और चीनी विदेश मंत्री वांग यी आदि शामिल हैं।