शी चिनफिंग ने विमान दुर्घटना पर भारतीय राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री को संवेदना संदेश भेजा
(CRI)10:31:37 2025-06-16
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 13 जून को एयर इंडिया की विमान दुर्घटना पर भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधान मंत्री मोदी को संवेदना संदेश भेजा।
शी ने कहा कि हैरतअंगेज़ ख़बर मिली कि एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भारी जन हानि हुई। मैं चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता हूं और मृतकों के परिजनों और घायलों को हार्दिक संवेदना देता हूं और घायलों के यथाशीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उस दिन चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने भी मोदी को संवेदना संदेश भेजा।