चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने चीन अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सलाह-मशविरे तंत्र की पहली बैठक का परिचय दिया

(CRI)10:14:07 2025-06-13

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह यातुंग ने 12 जून को दोपहर बाद प्रेस वार्ता में चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सलाह-मशविरे तंत्र की पहली बैठक की स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बातचीत में प्राप्त अहम समानताएं लागू करने और जेनेवा आर्थिक व व्यापारिक वार्ता की उपलब्धि मजबूत करने के कदमों के ढांचे पर सैद्धांतिक समानता संपन्न की और एक दूसरे की आर्थिक व व्यापारिक चिंता के समाधान में नयी प्रगति हासिल की है।

प्रवक्ता ने कहा कि अगले चरण में दोनों पक्ष आर्थिक व व्यापारिक सलाह-मशविरे तंत्र की भूमिका निभाकर संवाद बनाए रखकर निरंतर समानताएं बढ़ाते हुए गलतफहमी घटाएंगे और सहयोग मजबूत करेंगे और एक साथ चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सम्बंध के स्थिर और दीर्घकालिक विकास को बढ़ाएंगे।

दुर्लभ मृदा धातु सवाल के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि चीन एक जिम्मेदार बड़े देश के नाते नागरिक क्षेत्र में विभिन्न देशों की जायज़ मांग व चिंता के बारे में सोच कर कानून के मुताबिक दुर्लभ मृदा धातु के निर्यात परमिट आवेदन की पुष्टि करता है। चीन ने नियमों से खाने वाले कुछ आवेदनों की पुष्टि की है और सम्बंधित पुष्टि कार्य मजबूत करना जारी रखा जाएगा।