उम्मीद है कि चीन और अमेरिका संवाद से समानताएं बढ़ाते हुए गलतफहमी घटाएंगे और सहयोग मजबूत करेंगेः चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन चेन ने 12 जून को नियमित प्रेस वार्ता में चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सलाह-मशविरे तंत्र की पहली बैठक की चर्चा में उम्मीद जतायी कि दोनों पक्ष चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सलाह-मशविरे तंत्र की भूमिका निभाकर संवाद से समानताएं बढ़ाएंगे, गलतफहमी घटाएंगे और सहयोग मजबूत करेंगे।
ध्यान रहे 9 से 10 जून तक चीन और अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सलाह-मशविरे तंत्र की पहली बैठक लंदन में आयोजित हुई। दोनों पक्षों ने दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बातचीत में प्राप्त अहम समानताएं लागू करने और जेनेवा आर्थिक व व्यापारिक वार्ता की उपलब्धियां मजबूत करने के कदमों के ढांचे पर सैद्धांतिक समानता संपन्न की और एक दूसरे की आर्थिक व व्यापारिक चिंता के समाधान पर नयी प्रगति हासिल की।
सम्बंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा अपने वादे का पालन कर दृढ़ता से काररवाई करता है। दोनों पक्षों ने समानता संपन्न की है, तो उस का पालन करना चाहिए।