पूर्वी एशिया सहयोग पर श्रृंखलात्मक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे चीनी उपविदेश मंत्री

(CRI)15:35:56 2025-06-10

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 9 जून को पेइचिंग में हुई नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि आसियान के घूर्णन अध्यक्ष मलेशिया के पेनांग शहर में 10 से 11 जून तक आशियान-चीन, जापान, दक्षिण कोरिया (दस प्लस 3) वरिष्ठ अधिकारियो की बैठक, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक और आसियान क्षेत्रीय फोरम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक करेगा। चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेइतुंग प्रतिनिधि मंडल लेकर उन बैठकों में भाग लेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि बैठकों के दौरान विभिन्न पक्ष समावेश और निरंतरता पर केंद्रित रहकर विभिन्न व्यवस्थित सहयोग बढ़ाने और समान चिंता वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रायों का आदान-प्रदान करेंगे ताकि इस साल होने वाले पूर्वी एशिया समिट के श्रृंखलात्मक सम्मेलनों और विदेशी मंत्रियों की बैठक के लिए तैयारी की जाए। चीन विभिन्न पक्षों के साथ गहन विचार कर और समानताएं एकत्र कर सहयोग पर फोकस रखने और क्षेत्रीय विकास के लिए अधिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा डालने की प्रतीक्षा करता है।