प्रासंगिक जलक्षेत्र में चीनी युद्धपोतों की कार्यवाहियां पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय व्यवहार के अनुरूप हैं: चीनी विदेश मंत्रालय

(CRI)15:31:04 2025-06-10

9 जून को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में जापानी मीडिया रिपोर्टर ने पूछा कि जापान सरकार ने पुष्टि की है कि चीन का विमानवाहक पोत लियाओनिंग जापान के पास प्रशांत महासागर में काम कर रहा है। चीन की इस पर क्या प्रतिक्रिया है?

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि सम्बंधित जलक्षेत्र में चीनी युद्धपोतों की कार्यवाहियां पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय व्यवहार के अनुरूप हैं। चीन ने सदैव रक्षात्मक राष्ट्रीय रक्षा नीति अपनाई है और आशा करता है कि जापान इसे वस्तुनिष्ठ और तर्कसंगत दृष्टि से देखेगा।