वांग यी ने यूएई के विशेष दूत और जापानी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख से मुलाकात की

(CRI)13:43:52 2025-06-05

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 4 जून को पेइचिंग में अलग-अलग तौर पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के चीनी मामले पर विशेष दूत खलदून खलीफ़ा मुबारक़ और जापानी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन संघ के अध्यक्ष योहेई कोनो से मुलाकात की।

मुबारक से भेंट के समय वांग यी ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक नेतृत्व में चीन-यूएई सम्बंध के अच्छे विकास का रुझान बना रहा है। चीन यूएई के साथ एक दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े मुद्दों पर पारस्परिक समर्थन देने, विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का विस्तार करने, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने और चीन-यूएई सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने का उत्सुक है।

मुबारक़ ने कहा कि यूएई चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही मजबूत कर दोनों देशों के बीच विशेष मित्रता वाली सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी को और नयी मंजिल पर पहुंचाना चाहता है। यूएई दृढ़ता से चीन के साथ सहयोग बढ़ाएगा।

योहेई कोनो से भेंट के समय वांग यी ने कहा कि आप लंबे समय से चीन-जापान मित्रता कार्य में संलग्न हैं। चीनी पक्ष इसकी बड़ी प्रशंसा करता है। चीन जापानी प्रधान मंत्री शिगेरु इशिबा के इस हालिया बयान को महत्व देता है कि जापान ऐतिहासिक सबक लेकर अतिक्रमण करने वाला देश नहीं बनेगा। इतिहास के साथ तोड़-मरोड़ नहीं की जा सकती। सिर्फ इतिहास से सबक लेने पर कायम रहने से सच्चे मायने में भविष्य रचा जाएगा।

कोतो ने कहा कि वे जापान-चीन मित्रता व सहयोग के लिए योगदान देते रहेंगे।