सान्या: नीले गगन तले नदी पर नाचे बगुले , शोर मचाए ड्रैगन बोट रेस के नारे
(जन-दैनिक ऑनलाइन)13:37:29 2025-06-04
31 मई को सान्या नदी पर 2025 सान्या ड्रैगन बोट ओपन टूर्नमेंट जोश भरे माहौल में शुरू हुआ। सरपट दौड़ती 10 टीमों की ड्रैगन बोटें सान्या नदी पर अपनी पारंपरिकता व आधुनिकता की लुभावना झलक लिए, खेल व संस्कृति की एक शानदार मिलन की धूमधाम महफिल सजायी।