चीन ने अमेरिका से गलत सूचना न फैलाने का आग्रह किया
अमेरिका के इस दावे के जवाब में कि चीन ने दोनों देशों के बीच जिनेवा आर्थिक और व्यापारिक वार्ता के दौरान प्राप्त आम सहमति का उल्लंघन किया है, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 3 जून को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका से तथ्यों का सम्मान करने और झूठी जानकारी फैलाने से रोकने का आग्रह करता है।
लिन च्येन ने कहा कि चीन और अमेरिका द्वारा आपसी सम्मान और समान परामर्श के आधार पर जिनेवा सहमति प्राप्त की गयी है। चीन ने जिम्मेदार तरीके से जिनेवा सहमति को लागू किया है। अमेरिका ने बिना किसी तथ्यात्मक आधार के चीन पर आरोप लगाया है और चीन को चिप निर्यात नियंत्रण, चीन को चिप डिजाइन सॉफ्टवेयर की बिक्री को निलंबित करने और चीनी छात्र वीजा को रद्द करने जैसे अत्यधिक दमनकारी उपाय पेश किए हैं, जिसने जिनेवा सहमति और चीन के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से कमजोर किया है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है और गंभीर अभिवेदन दर्ज कराता है।
उनके अलावा लिन च्येन ने कहा कि शांगरी-ला वार्ता में जापान, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस के साथ मिलकर अमेरिका ने तथाकथित "चीनी खतरे" को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर के मुद्दों का इस्तेमाल क्षेत्रीय देशों के बीच टकराव को भड़काने के लिए किया। चीन इस बात से पूरी तरह असंतुष्ट है और इसका कड़ा विरोध करता है और उसने गंभीर विरोध दर्ज कराया है।