चीन की यात्रा करेंगे पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री
19 मई को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता ने यह घोषणा की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी के आमंत्रण पर पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार 19 से 21 मई तक चीन की यात्रा करेंगे।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन और पाकिस्तान सभी मौसमों के अनुरूप रणनीतिक साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग घनिष्ठ है।
चीन इस यात्रा के अवसर पर पाकिस्तान के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति को आगे लागू करने, रणनीतिक संचार और समन्वय को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करने को तैयार है, ताकि चीन-पाकिस्तान सम्बंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा दिया जा सके और नये युग में और घनिष्ठ चीन-पाकिस्तान साझा भाग्य समुदाय के निर्माण में तेजी लाई जा सके।