डब्ल्यूएचए में थाईवान क्षेत्र की हिस्सेदारी पर चीन का रुख

(CRI)14:32:02 2025-05-15

चीनी राज्य परिषद के थाईवान कार्यालय ने 14 मई को नियमित संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।

इस मौके पर संवाददाता ने पूछा कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी के प्रशासन को 78वें विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन (डब्ल्यूएचए) से आमंत्रण पत्र नहीं मिला। वहीं, थाईवान के विदेश संबंध विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि वे डब्ल्यूएचए के संबंधित कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे। इस पर आपकी क्या टिप्पणी है?

इसकी चर्चा में प्रवक्ता छन पिनहुआ ने कहा कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी का प्रशासन जिद्दी तरीके से थाईवान की स्वाधीनता के रुख पर कायम है और एक चीन की नीति को प्रतिबिंबित करने वाली वर्ष 1992 की आम सहमति स्वीकार करने से इनकार करता है। इससे डब्ल्यूएचए में थाईवान की भागीदारी का राजनीतिक आधार मौजूद नहीं है। यह स्थिति पूरी तरह से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी के प्रशासन के कारण उत्पन्न हुई है। इस बात से वे पूरी तरह वाकिफ हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के लोग सब चीनी राष्ट्र के हैं, जो एक परिवार है। हम हमेशा थाईवानी बंधुओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं और विश्व स्वास्थ्य कार्य में थाईवान की हिस्सेदारी के लिए उचित व्यवस्था की गई है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी का प्रशासन बार-बार इस मामले में हेरफेर करता है। इसका उद्देश्य थाईवान की स्वाधीनता और राजनीतिक स्वार्थ की तलाश करना है। दोनों तटों के देशबंधु और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उनके भ्रामक व्यवहार और उत्तेजक कार्रवाई का कड़ा विरोध करेंगे। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी के प्रशासन की कुचेष्टा अवश्य ही विफल होगी।