चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामला विभाग के महानिदेशक ने चीन स्थित भारतीय राजदूत से की भेंट

(CRI)14:19:58 2025-05-14

12 मई को, चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामला विभाग के महानिदेशक ल्यू चिनसोंग ने चीन स्थित भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत से मुलाकात की। दोनों ने चीन-भारत संबंधों और साझा चिंता के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।