वांग यी ने ब्राजील के विदेश मंत्री और राष्ट्रपति के प्रमुख सलाहकार से भेंट की
(CRI)13:46:14 2025-05-13
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 12 मई को पेइचिंग में ब्राजील विदेश मंत्री मौरो विएरा और राष्ट्रपति के प्रमुख सलाहकार सेल्सो अमोरिम से भेंट की।
दोनों पक्ष सहमत हुए कि वे दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन-ब्राजील साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाएंगे, बहुपक्षवाद पर कायम रहकर अंतर्राष्ट्रीय नियमों व वैश्विक दक्षिण के वैध हितों की सुरक्षा करेंगे और विश्व शांति, स्थिरता व विकास के लिए चीन और ब्राजील का योगदान देंगे।
दोनों पक्षों ने यूक्रेन संकट पर रायों का आदान-प्रदान किया और यूक्रेन और रूस की प्रत्यक्ष वार्ता के लिए समर्थन व्यक्त किया।