शी चिनफिंग और अज़रबैजान के राष्ट्रपति ने की मुलाकात

(CRI)16:09:46 2025-04-23

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 अप्रैल को राजधानी पेइचिंग में यात्रा पर आए अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम हैदर ओग्लू अलीयेव के साथ मुलाकात की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि यह आपकी तीसरी चीन यात्रा है। दस साल बाद आप फिर एक बार चीन आए। मैं आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। पिछले साल जुलाई में हमने कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में अच्छी बातचीत की और चीन-अज़रबैजान संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया। आज हम दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने की घोषणा करेंगे। दोनों पक्ष सिलसिलेवार सहयोग दस्तावेज भी संपन्न करेंगे। चीन-अज़रबैजान संबंधों का रणनीतिक अर्थ और समृद्ध होगा। विश्वास है कि आपकी यात्रा में व्यापक सफलता मिलेगी।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में बड़ा परिवर्तन हो रहा है, लेकिन चीन-अज़रबैजान संबंध फिर भी मजबूत हैं। दोनों देश हमेशा आपसी सम्मान, निष्पक्षता, न्याय और समान जीत वाला सहयोग करते हैं। हमें आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत कर व्यवहारिक सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना चाहिए, ताकि दोनों देशों के बीच चतुर्मुखी सहयोग का नया अध्याय जोड़ा जा सके।

वहीं, अलीयेव ने कहा कि मैंने आपके निमंत्रण पर कई बार चीन की यात्रा की। मेरी नजर में यह हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत मित्रता का प्रतिबिंब है। जब भी चीन आता हूं, मैं चीन में हुए नए विकास देख सकता हूं। अज़रबैजान एक चीन की नीति पर कायम रहता है और चीन द्वारा प्रस्तुत मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की विचारधारा, वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल व वैश्विक सभ्यता पहल का समर्थन करता है।