चीन ने जापान द्वारा जारी तथाकथित "सुरक्षा अनुस्मारक" को लेकर जापान के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया

(CRI)15:19:48 2025-04-23

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 22 अप्रैल को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान का तथाकथित "सुरक्षा अनुस्मारक" दुर्भावनापूर्ण ढंग से चीन के तथाकथित "सुरक्षा जोखिमों" को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है, और राजनीतिक हेरफेर की उसकी मंशा स्पष्ट है। चीन इस पर कड़ा असंतोष और विरोध व्यक्त करता है तथा उसने जापान के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है।

उधर उत्तरी म्यांमार का एक जातीय सशस्त्र समूह, कोकांग एलायंस आर्मी, 22 अप्रैल की सुबह म्यांमार के शान राज्य के लाशियो शहर से हट गया तथा क्षेत्र का नियंत्रण म्यांमार सेना को वापस कर दिया। कुछ मीडिया ने पूछा है कि क्या चीन इस मामले में मध्यस्थता कर रहा है? प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने कहा कि चीन उत्तरी म्यांमार में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में म्यांमार की सक्रिय रूप से सहायता कर रहा है और हाल ही में म्यांमार सेना और कोकांग एलायंस आर्मी के बीच युद्ध विराम की निगरानी के लिए लाशियो में एक युद्ध विराम पर्यवेक्षण दल भेजा है।

उधर पोप फ्रांसिस के निधन की चर्चा में प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने कहा कि चीन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है। हाल के वर्षों में, चीन और वेटिकन ने रचनात्मक सहयोग बनाए रखा है और लाभकारी आदान-प्रदान किया है। चीन-वेटिकन संबंधों में निरंतर सुधार को बढ़ावा देने के लिए चीन वेटिकन के साथ काम करने को तैयार है।