शी चिनफिंग ने डेनियल नोबोआ को इक्वाडोर के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी

(CRI)13:38:04 2025-04-22


चित्र VCG से है

19 अप्रैल को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने डेनियल नोबोआ को फोन कर इक्वाडोर गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में उनके पुनः निर्वाचन पर बधाई दी।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और इक्वाडोर व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं। हाल के वर्षों में, चीन-इक्वाडोर संबंधों ने एक अच्छी विकास गति बनाए रखी है, दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास गहरा हो रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग ने फलदायी परिणाम प्राप्त किए हैं और दोनों देशों के लोगों के बीच मैत्री लोगों के दिलों में और अधिक गहरी हो गई है। इस साल चीन और इक्वाडोर के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है। वे दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाने और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के साथ मिलकर प्रयास करने के इच्छुक हैं।

उसी दिन, चीनी उपराष्ट्रपति हान जेंग ने इक्वाडोर की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति मारिया जोस पिंटो को बधाई देने के लिये फोन किया।