"चीन फिल्म उपभोग वर्ष" का शुभारंभ

(CRI)11:17:29 2025-04-21


चित्र VCG से है

18 अप्रैल को, चीन फिल्म प्रशासन तथा चाइना मीडिया ग्रुप ने चीन की राजधानी पेइचिंग में "चीन फिल्म उपभोग वर्ष" का शुभारंभ किया, ताकि उपभोग को बढ़ाने में फिल्मों की सकारात्मक भूमिका निभायी जा सके।

"चीन फिल्म उपभोग वर्ष" कार्यक्रम न केवल फिल्म बाजार के निरंतर गर्म होने को बढ़ावा देगा और उपभोग को प्रभावी ढंग से बढ़ाएगा, बल्कि चीन के फिल्म उद्योग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को भी आगे बढ़ाएगा।

बता दें कि "चीन फिल्म उपभोग वर्ष" में कई गतिविधियां शुरू की जाएंगी, जैसे कि फिल्म देखने पर छूट, "सप्ताहांत पर एक साथ फिल्में देखना", दर्शकों को वास्तविक लाभ पहुंचाना आदि।