शी चिनफिंग ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ वार्ता की
16 अप्रैल की दोपहर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पुत्रजया स्थित प्रधानमंत्री भवन में मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ वार्ता की।
जब शी चिनफिंग कार से प्रधानमंत्री भवन पहुंचे तो अनवर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मलेशियाई किशोरों ने दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज लहराए, हर्षोल्लासपूर्ण ढोल संगीत बजाया, तथा भावपूर्ण लोक नृत्य प्रस्तुत कर दूर से आए अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मलेशिया के बीच पारंपरिक मित्रता हजारों वर्षों से चली आ रही है। दोनों देशों के बीच मैत्री लंबे इतिहास में विकसित हुई है, सांस्कृतिक एकीकरण में बढ़ी है, पारस्परिक लाभ में मजबूत हुई है, तथा सुख-दुख को साझा करने में उत्कृष्ट हुई है। पिछले वर्ष दोनों पक्षों ने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई थी। और आगामी 50 वर्षों में दोनों पक्षों को साझे भविष्य वाले उच्च स्तरीय रणनीतिक चीन-मलेशिया समुदाय का निर्माण जारी रखना चाहिए, दोनों देशों की जनता के लिए अधिक लाभ पैदा करना चाहिए तथा क्षेत्रीय समृद्धि और स्थिरता के लिए अधिक योगदान देना चाहिए।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये शी चिनफिंग ने तीन सुझाव पेश किये। पहला, रणनीतिक स्वायत्तता का पालन करना होगा और उच्च स्तरीय रणनीतिक सहयोग करना होगा। दूसरा, विकास प्रयासों को एकीकृत करना तथा उच्च गुणवत्ता वाले विकास सहयोग के लिए मानक तैयार करना है। तीसरा है पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्री का विकास करना और सभ्यताओं के आदान-प्रदान और आपसी सीख को गहरा करना।