शी चिनफिंग की मलेशिया की राजकीय यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न

(CRI)14:02:06 2025-04-17

17 अप्रैल की सुबह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मलेशिया की अपनी राजकीय यात्रा समाप्त की। कुआलालंपुर से रवाना होते समय मलेशियाई प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता उन्हें विदा करने के लिए हवाई अड्डे पर आए। मलेशियाई युवाओं ने गीत गाए और नृत्य किया, और स्थानीय चीनी व्यापारी, अंतर्राष्ट्रीय छात्र और प्रवासी चीनी सड़क के दोनों ओर एकत्र हुए और चीन और मलेशिया के राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए शी चिनफिंग को उनकी मलेशिया यात्रा की पूर्ण सफलता के लिए बधाई दी।

इस राजकीय यात्रा के दौरान चीन और मलेशिया ने साझा भविष्य वाले एक उच्च स्तरीय रणनीतिक चीन-मलेशिया समुदाय के निर्माण पर एक संयुक्त बयान जारी किया। इस बयान के अनुसार इस यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने महामहिम राजा इब्राहिम से मुलाकात की तथा प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बातचीत की। उन्होंने चीन-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों और समान चिंता वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया और व्यापक सहमति प्राप्त की। दोनों पक्षों ने एक उच्च स्तरीय रणनीतिक चीन-मलेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने पर सहमति व्यक्त की, ताकि दोनों देशों की आधुनिकीकरण प्रक्रिया में बेहतर सहायता दी जा सके और क्षेत्रीय व विश्व समृद्धि व स्थिरता को संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जा सके।