शी चिनफिंग ने मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर से मुलाकात की
16 अप्रैल की सुबह मलेशिया के राजा, सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने राष्ट्रीय महल में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भव्य स्वागत किया। महल के स्क्वायर में आयोजित इस विशेष समारोह में दोनों देशों की मित्रता और साझेदारी की गरिमा झलकती रही। स्वागत समारोह के बाद दोनों नेताओं के बीच एक अहम मुलाकात भी हुई, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के इरादे साफ दिखे।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस मौके पर कहा कि चीन और मलेशिया न केवल अच्छे पड़ोसी हैं, बल्कि एक-दूसरे के सच्चे दोस्त और रणनीतिक साझेदार भी हैं, जिनके बीच रिश्ते पारिवारिक निकटता जैसे हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अब दोनों देश अपने संबंधों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा रहे हैं। शी चिनफिंग ने कहा कि वे सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के साथ मिलकर चीन-मलेशिया साझेदारी को दीर्घकालिक और स्थायी विकास की दिशा में आगे बढ़ने, संयुक्त रूप से एक उच्च स्तरीय रणनीतिक चीन-मलेशिया साझे भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करने, अच्छे पड़ोसी, मैत्री, एकता और सहयोग का एक नया अध्याय लिखने, और चीन-मलेशिया संबंधों के नए "स्वर्णिम 50 वर्ष" की शुरुआत करने को तैयार हैं।
चीनी राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट किया कि चीन और मलेशिया को आपसी राजनीतिक विश्वास को और गहराना चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों देशों को एक-दूसरे के मूल हितों और महत्वपूर्ण चिंताओं पर मजबूती से समर्थन देना चाहिए। चीन ने आसियान के अध्यक्ष के रूप में मलेशिया की भूमिका की सराहना की और वैश्विक विकास, सुरक्षा और सभ्यता की दिशा में साथ काम करने की इच्छा जताई। उनका कहना था कि चीन और मलेशिया मिलकर ग्लोबल साउथ (वैश्विक दक्षिण) की एकता, आत्मनिर्भरता और साझा विकास को प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ क्षेत्रीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा को बल मिलेगा।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने शी चिनफिंग की इस राजकीय यात्रा को मलेशिया-चीन संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों की गहराई और परिपक्वता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी याद किया कि पिछले साल सितंबर में उन्होंने चीन की सफल यात्रा की थी, जिसकी सुखद यादें अब भी ताज़ा हैं। सुल्तान ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि शी चिनफिंग की यह यात्रा मलेशिया-चीन संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को तेज़ गति मिलेगी।
सुल्तान इब्राहिम ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की दूरदृष्टि और चीनी जनता की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीन ने उल्लेखनीय प्रगति की है और मलेशिया चीन के साथ अपने रिश्तों को बेहद महत्व देता है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक परिस्थितियों में चाहे जैसा भी बदलाव आए, मलेशिया हमेशा चीन के साथ साझा भविष्य वाले उच्च स्तरीय रणनीतिक समुदाय के निर्माण को आगे बढ़ाने का पक्षधर रहेगा।