राष्ट्रपति शी चिनफिंग मलेशिया की राजकीय यात्रा पर कुआलालंपुर पहुंचे
(जन-दैनिक ऑनलाइन)13:28:21 2025-04-16
मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहीम के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 15 अप्रैल 2025 को मलेशिया की राजकीय यात्रा पर कुआलालंपुर पहुंचे। राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यह मलेशिया यात्रा लगभग 12 वर्षों बाद हो रही है।
मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी पुत्रजया में जन-दैनिक ऑनलाइन के संवाददाता ने देखा कि लोगों ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दौरे का गर्मजोशी से स्वागत किया।