शी चिनफिंग वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया की राजकीय यात्रा करेंगे
(CRI)11:13:49 2025-04-11
11 अप्रैल को, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव टू लैम, और वियतनाम के राष्ट्रपति लुओंग कुओंग के निमंत्रण पर, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग 14 से 15 अप्रैल तक वियतनाम की राजकीय यात्रा करेंगे।
वहीं, मलेशिया के सर्वोच्च नेता इब्राहीम सुल्तान इस्कंदर और कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग 15 से 18 अप्रैल तक मलेशिया और कंबोडिया की राजकीय यात्रा करेंगे।