चीन-आसियान सम्बंध विश्व में सबसे जीवंत सहयोग मिसालों में से एक हैं:चीनी विदेश मंत्रालय

(CRI)14:58:34 2025-04-10


चित्र VCG से है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 8 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में चीन-आसियान सम्बंध से जुड़े सवाल के जवाब में बताया कि चीन-आसियान सम्बंध एशिया प्रशांत क्षेत्र यहां तक कि पूरे विश्व में सबसे जीवंत और फलदायी सहयोग मिसालों में से एक हैं, जिसने चीन के पड़ोसियों के साथ सौहार्द और मैत्रीपूर्ण नीति का व्याख्यान किया है।

लिन च्येन ने बताया कि चीन और आसियान लगातार पाँच साल तक एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापार साझेदार बने रहे। वर्ष 2024 में चीन- आसियान व्यापार 69 खऱब 90 अरब युवान रहा। चीन- आसियान मुक्त व्यापार समझौते के 3.0 संस्करण के दस्तावेज़ पर इस साल के अंदर हस्तक्षार किये जाने की संभावना है। चीन-लाओस रेलवे, वियतनाम के हनोई लाइट ट्रेक की नंबर 2 लाइन समेत प्रतीकात्मक परियोजनाओं ने स्थानीय लोगों के लिए ठोस कल्याण लाया है। डिजिटल सशक्तिकरण और हरित विकास चीन द्वारा आसियान देशों के परिवर्तन व सुधार को मदद देने वाले नये क्षेत्र बन गये हैं।

ली च्येन ने कहा कि वर्तमान में चीन और पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक पारस्परिक विश्वास और हितों का मेल मिलाप निरंतर गहरा हो रहा है। वृहद एशियाई परिवार में चीन पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण, ईमानदार, पारस्परिक लाभप्रद, खुले व समावेशी नीति पर कायम रहेगा ताकि अधिकाधिक एशियाई लोगों को लाभ मिले और साझे भविष्य वाला एशियाई समुदाय विश्व में अधिक स्थिरताएं और आशाओं लाए।