चीनी रक्षामंत्री और पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख की मुलाकात

(CRI)14:56:23 2025-04-10

8 अप्रैल को चीन की राजधानी पेइचिंग में चीनी रक्षामंत्री तोंग चून ने पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग पर चर्चा हुई।

चीनी रक्षामंत्री तोंग चून ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन और पाकिस्तान की सेनाओं ने रणनीतिक संवाद, संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण और कर्मियों के विकास जैसे क्षेत्रों में अच्छे नतीजे हासिल किए हैं। उन्होंने दोनों देशों की वायु सेनाओं के संयुक्त प्रशिक्षण "ईगल" सीरीज की कामयाबी पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि चीन का इरादा पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संपर्क को मजबूत करने, सहयोग को बढ़ाने और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने का है।

वहीं, पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख बाबर ने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों की पुरानी दोस्ती को बहुत अहमियत देता है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान वायु सेना चीन के साथ संवाद और सहयोग को और गहरा करना चाहती है। साथ ही, ऊंचे स्तर के संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण को जारी रखते हुए बदलती सुरक्षा चुनौतियों का मिलकर मुकाबला करने में योगदान देना चाहती है।