अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर अतिरिक्त 84 प्रतिशत शुल्क लगाएगा चीन
(CRI)09:45:11 2025-04-10
चित्र VCG से है
चीनी राज्य परिषद की शुल्क नियम समिति ने 9 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 10 अप्रैल के 12 बजे 1 मिनट से अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं की अतिरिक्त शुल्क दर 34 प्रतिशत से उन्नत कर 84 प्रतिशत की जाएगी।
ध्यान रहे पूर्वी अमेरिका के समयानुसार 8 अप्रैल को अमेरिका ने आयातित चीनी वस्तुओं पर पहले घोषित अतिरिक्त 34 प्रतिशत शुल्क को और 50 प्रतिशत उन्नत कर 84 प्रतिशत किया था।
उधर चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 9 अप्रैल को घोषणा की कि चीन ने 12 अमेरिकी कंपनियों को निर्यात नियंत्रण सूची में शामिल कराया है ।