104 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ पर चीनी विदेश मंत्रालय का जवाब
(CRI)09:58:47 2025-04-10
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 9 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में अमेरिका दवारा चीन पर लगाये गये 104 प्रतिशत टैरिफ के बारे में सम्बंधित सवाल के जवाब में बताया क चीनी जनता का युक्तियुक्त विकास अधिकार वंचित करने और चीन की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों के उल्लंघन की अनुमति कतई नहीं दी जा सकती। हम अपने न्यायपूर्ण हितों की सुरक्षा के लिए शक्तिशाली कदम उठाते रहेगें।