दक्षिण कोरिया में राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता बनी रहने की चीनी विदेश मंत्रालय की आशा


चित्र VCG से है

7 अप्रैल को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता ने दक्षिण कोरिया द्वारा राष्ट्रपति यून सोक-योल को पद से हटाने का फैसला किया जाने पर सम्बंधित सवालों का जवाब दिया।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने इस फैसले और इससे सम्बंधित निर्णयों पर ध्यान दिया है और यह दक्षिण कोरिया का आंतरिक मामला है। हम आशा करते हैं कि दक्षिण कोरिया अपने घरेलू राजनीतिक एजेंडे को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाएगा तथा राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता बनाए रखेगा। चीन और दक्षिण कोरिया घनिष्ठ पड़ोसी और अविभाज्य साझेदार हैं। दक्षिण कोरिया के प्रति चीन की नीति निरंतर, स्थिर और निश्चित बनी हुई है। हम दक्षिण कोरिया के साथ अच्छे पड़ोसी मित्रता की दिशा पर दृढ़ता से कायम रहना, आपसी लाभ वाले समान जीत के लक्ष्य पर जोर देना और चीन-दक्षिण कोरिया रणनीतिक सहकारी साझेदारी के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं।