जैव सुरक्षा प्रशासन प्रणाली में निरंतर सुधार करें- चीनी विदेश मंत्रालय
26 मार्च को "जैविक हथियार निषेध संधि" के लागू होने की 50वीं वर्षगांठ है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने उस दिन पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस संधि ने जैविक हथियारों के खतरे को खत्म करने, जैव सुरक्षा जोखिमों को कम करने, तथा जैव प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने जैसे अंतर्राष्ट्रीय कानूनी दायित्वों की स्थापना की है, जिसने शांति और सुरक्षा बनाए रखने तथा समस्त मानव जाति के लिए विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रवक्ता कुओ के अनुसार, चीन इस संधि के सभी हस्ताक्षरकर्ताओं से व्यावहारिक कार्रवाई करने, ईमानदारी से अपने दायित्वों को पूरा करने, संयुक्त रूप से "जैविक हथियार निषेध संधि" के प्राधिकार की रक्षा करने, और जैव सुरक्षा शासन प्रणाली में निरंतर सुधार करने का आह्वान करता है।