ली छ्यांग ने एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की
24 मार्च की दोपहर को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित जन वृहद भवन में एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मसातो कांडा से मुलाकात की।
ली छ्यांग ने कहा कि हाल के वर्षों में, भू-राजनीतिक उथल-पुथल और संरक्षणवाद के उदय जैसे कारकों के प्रभाव से विश्व अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे उबर रही है, लेकिन अस्थिरता और अनिश्चितता बढ़ गई है। इस पृष्ठभूमि में, एशियाई देशों को एकजुटता और सहयोग को मजबूत करना चाहिए, बहुपक्षवाद का पालन करना चाहिए और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए। चीन एक प्रमुख देश के रूप में अपनी उचित जिम्मेदारी निभाएगा और स्थिर आर्थिक विकास और सक्रिय खुले सहयोग के माध्यम से एशिया और विश्व के विकास में और अधिक स्थिरता लाएगा।
ली छ्यांग के अनुसार एशियाई विकास बैंक एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय विकास संस्था है। चीन एडीबी के साथ चौतरफा सहयोग को आगे बढ़ाने, द्विपक्षीय साझेदारी को नये स्तर पर पहुंचाने, आपसी लाभ और समान जीत वाले परिणाम को बेहतर ढंग से प्राप्त करने तथा क्षेत्र के लिए अधिक सार्वजनिक उत्पाद प्रदान करने को तैयार है। दोनों पक्षों को पर्यावरण संरक्षण, हरित एवं निम्न-कार्बन विकास, वृद्धों की देखभाल एवं चिकित्सा देखभाल जैसे क्षेत्रों में वित्तीय सहयोग को मजबूत करना चाहिए तथा उभरते उद्योग विकास, राजकोषीय एवं कराधान प्रणाली सुधार, तथा वृद्धावस्था की प्रतिक्रिया जैसे क्षेत्रों में ज्ञान सहयोग को गहरा करना चाहिए।