शी चिनफिंग ने दक्षिण पश्चिमी चीन में तुंग जाति के गांव की प्रसंशा की

(CRI)10:02:32 2025-03-21

हाल ही में दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वी चो प्रांत के निरीक्षण के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विशेष तौर पर छ्येनतुंगनान म्याओ और तुंग प्रिफेक्चर के चाओशिंग तुंग गांव गये।

चाओशिंग तुंग गांव में शी चिनफिंग ने गांव के दृश्य देखे, तुंग जाति की संस्कृति के प्रदर्शन केंद्र का दौरा किया, परंपरागत कपड़े बुनने व रंगने और कढ़ाई जैसे स्थान विशेष व्यावसायिक अड्डे जाकर स्थानीय किसानों के साथ बातचीत की।

शी चिनफिंग ने कहा कि यहां की प्राचीन इमारतें, अमूर्त सांस्कृतिक वाद्य यंत्र, तुंग जाति के वृहद सामूहिक गीत, लाख की रंगाई का शिल्प, ये सब पुराने हैं, लेकिन फैशनेबल भी हैं। अल्पसंख्यक जातियों की संस्कृति चीनी संस्कृति का अभिन्न अंग है। उनको संरक्षित करने और संभालने के साथ उनका सृजनात्मक विकास भी करना चाहिए ताकि जातीय विशेषताएं अधिक चमकदार हो।