विभिन्न देशों के अभियुक्तों के प्रति समदर्शी है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

(CRI)09:47:21 2025-03-21

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 20 मार्च हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन कानून-शासित देश है और विभिन्न देशों के अभियुक्तों के प्रति समदर्शी है और कानून के मुताबिक निष्पक्षता से निपटता है।

ध्यान रहे कनाडा ने हाल ही में चीन पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार कनेडियन नागरिकों को मौत की सज़ा लागू करने का आरोप लगाया ।

इस मामले से सम्बंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि मादक पदार्थों पर रोक लगाना विभिन्न देशों की समान जिम्मेदारी है। कनाडा को कानून-शासन भावना का सम्मान कर चीन की वैधिक प्रभुसत्ता में दखलंदाजी करना बंद करना चाहिए।