अमेरिका में पढ़ रहे चीनी छात्रों के वैध अधिकारों की रक्षा करने का चीनी विदेश मंत्रालय का आग्रह
अमेरिकी राजनेताओं द्वारा अमेरिका में अध्ययन कर रहे चीनी छात्रों पर कीचड़ उछालने की रिपोर्ट के जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 20 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका से राष्ट्रीय सुरक्षा का अति सामान्यीकरण बंद करने और चीनी छात्रों के वैध अधिकारों और हितों की प्रभावी रूप से रक्षा करने का आग्रह करता है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका में अध्ययनरत चीनी छात्रों की संख्या कुल अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की संख्या का लगभग एक चौथाई है। शैक्षिक सहयोग न केवल दोनों देशों के छात्रों के बीच संचार चैनलों का विस्तार करता है और दोनों देशों की जनता के बीच समझ को बढ़ाता है, बल्कि अमेरिका की आर्थिक समृद्धि और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करता है, जो दोनों पक्षों के हित में है। हम अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा का अति सामान्यीकरण बंद करे, चीनी छात्रों के वैध अधिकारों और हितों की ईमानदारी से रक्षा करे तथा चीनी छात्रों के विरुद्ध भेदभावपूर्ण और प्रतिबंधात्मक कदम न उठाए।