चीन-जापान-दक्षिण कोरिया विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लेंगे वांग यी
(CRI)09:09:03 2025-03-19
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 18 मार्च को घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी 22 मार्च को टोक्यो में आयोजित होने वाले 11वें चीन-जापान-दक्षिण कोरिया विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लेंगे। जापान की यात्रा के दौरान वे जापान के विदेश मंत्री के साथ छठे चीन-जापान आर्थिक उच्च स्तरीय वार्तालाप की सहअध्यक्षता करेंगे।