वांग यी ने लाओस के विदेश मंत्री थोंगसावन फोमविहान के साथ वार्ता की

(CRI)09:42:02 2025-03-14

13 मार्च को सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में लाओस के विदेश मंत्री थोंगसावन फोमविहान के साथ वार्ता की।

वांग यी ने कहा कि चीन हमेशा चीन-लाओस संबंधों को अपने पड़ोसी कूटनीति की प्राथमिकता दिशा और समाजवाद के भविष्य और नियति की रणनीतिक ऊंचाई से आगे बढ़ाता रहा है। चीन लाओ पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी को उसकी 70वीं वर्षगांठ और लाओस की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई देता है। चीन पार्टी नेतृत्व को मजबूत करने, सुधार और खुलेपन को आगे बढ़ाने तथा अपनी अंतर्राष्ट्रीय स्थिति को बढ़ाने में लाओस का दृढ़ता से समर्थन करता है। चीन लाओस के साथ मिलकर दोनों पार्टियों और दोनों देशों के बीच सभी स्तरों पर आदान-प्रदान को मजबूत करने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा और विस्तारित करने, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कानून प्रवर्तन सहयोग को बढ़ाने और साइबर धोखाधड़ी और जुआ जैसे सीमा पार आपराधिक गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है। चीन लाओस और अन्य आसियान देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है, ताकि चीन-आसियान साझा भाग्य वाले समुदाय की भावना को समृद्ध किया जा सके।

थोंगसावन ने कहा कि लाओस दृढ़ता से एक-चीन नीति का पालन करता है और“बेल्ट एंड रोड” पहल तथा राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित तीन प्रमुख वैश्विक पहलों का समर्थन करता है।