14वीं एनपीसी का तीसरा पूर्णाधिवेशन उद्घाटित

(CRI)13:59:17 2025-03-06

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का तीसरा पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को सुबह 9 बजे राजधानी पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग आदि नेता इसमें उपस्थित हुए।