सरकारी कार्य रिपोर्ट: चीन आपसी लाभ और उभय जीत की खुलेपन रणनीति पर दृढ़ता से कायम रहेगा

(CRI)13:36:58 2025-03-06

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का तीसरा पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को पेइचिंग में शुरू हुआ। इस मौके पर प्रस्तुत सरकारी कार्य रिपोर्ट में चीन की विदेश नीति और वैश्विक सहयोग की प्रतिबद्धताओं को रेखांकित किया गया। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि चीन स्वतंत्र और शांतिपूर्ण विदेश नीति पर कायम रहेगा तथा शांतिपूर्ण विकास के मार्ग का अनुसरण करेगा। चीन आपसी लाभ और उभय जीत की खुलेपन रणनीति को मजबूती से अपनाएगा और आधिपत्यवाद व सत्ता की राजनीति का विरोध करेगा। साथ ही, वह किसी भी प्रकार के एकतरफावाद और संरक्षणवाद का विरोध करते हुए अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा करेगा।

रिपोर्ट में इस बात को भी दोहराया गया कि चीन वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर एक समान और व्यवस्थित बहुध्रुवीय विश्व तथा समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण की वकालत करेगा। वह वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। चीन न केवल वैश्विक शासन प्रणाली के सुधार और निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेगा, बल्कि मानवता के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को भी प्रोत्साहित करेगा। इसके माध्यम से, चीन विश्व शांति और विकास के उज्ज्वल भविष्य को साकार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत करेगा।